पोस्टर विवाद पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश, बुलंदशहर में फूंका पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला, बड़े आंदोलन की तैयारी
- Sajid Ali
- 30 Apr, 2025
Bulandshahr: भाजपाइयों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का
पुतला फूंका. भाजपाइयों ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए. भाजपाइयों
ने काला आम चौराहे पर अखिलेश यादव का पुतला फूंका. बाबा साहेब के फोटो पर आधा हिस्सा अखिलेश
यादव का जोड़ने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूटा.
लोहिया वाहिनी की बैठक में विवादित तस्वीर
बुधवार को बुलंदशहर काला आम चौराहे पर भाजपाइयों
ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी
पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंका इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी
की. सपा की ओर से लगाए गए एक विवादित पोस्टर को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध
प्रदर्शन किया. विवाद का कारण सपा लोहिया वाहिनी की बैठक में लगाया गया एक पोस्टर
है.
सपा ने किया बाबा साहेब का अपमान
विवादित पोस्टर में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बाबा
साहेब अंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया था. इसी तस्वीर को लेकर
बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का
पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं ने सपा पर बाबा साहेब
का अपमान करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस बल ने कोई
कार्रवाई नहीं की.
सपा पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की तैयारी में है. पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है. वहीं, विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही जा रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सपा दलित विरोधी है और उनकी यह कार्रवाई इसका प्रमाण है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







