https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर में महिलाओं को राशन लेने रात में बुलाता है डीलर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत, 100 बीघा जमीन पर भी कर रखा है कब्जा

top-news
बुलंदशहर में महिलाओं को राशन लेने रात में बुलाता है डीलर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत, 100 बीघा जमीन पर भी कर रखा है कब्जा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Syana: तहसील क्षेत्र के गंगा तटीय गांव में जमीनों के विवाद आए दिन चर्चा में रहते हैं. मगर एक दबंग आरोपी से आए दिन ग्रामीण भी तंग आ चुके हैं. आरोपी राशन में गड़बड़ी सहित खाली पड़ी जमीनों पर कब्जा कर लेता है. त्रस्त महिला पुरुषों ने तहसील प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

राशन डीलर की दबंगई

बुधवार को तहसील स्याना पहुंचे फरीदा बांगर की दर्जनों महिला पुरुषों ने शिकायत पत्र में बताया कि गांव का राशन डीलर कभी पूरा राशन नहीं देता और अंगूठा लगवाकर महीनों तक टरकाता रहता है. दबंग होने के चलते शिकायत से लोग बचते हैं. ग्रामीण महिला पुरुषों ने बताया कि उक्त दबंग ने बुलडोजर चलवा कर गरीबों के बोगे बीटोरे और भूसे सहित उपलों के स्थान को नष्ट कर दिया है. जिस जगह पर वर्षों से गरीब परिवारों के पूर्वज व ग्रामीण भी काबिज हैं.

महिलाओं ने की थी पिटाई

आरोपी अपनी भूमि बताकर कब्जा करना चाहता है. आरोपी पूर्व में भी गांव में कई बार ऐसी विवादित भूमियों की खरीद फरोख्त कर विवाद करता रहा है. आपको बता दे कि पिछले दिनों भूमि विवाद को लेकर महिलाओं ने जमकर पिटाई कर डाली थी.

ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

ग्रामीणों ने डीएम से इसकी शिकायत की है, जिसमें लिखा है कि तहसील स्याना में गुलाब राशन डीलर है, जो आए दिन ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं करता है. तीन चार महीने से राशन नहीं दे रहा है. लोगों से अंगूठा और साइन करा लेता है और राशन नहीं देता है. राशन देने के लिए महिलाओं को रात को बुलाता है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करता है. राशन मांगने पर बदतमीजी करता है, राशन कार्ड फेंक देता है. कई बार इसके खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं होती है.

लाइसेंस रद्द करने की मांग

शिकायत में लिखा है कि राशन डीलर भूमाफिया भी है. उसने ग्राम सभा की 90-100 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर बेचना भी चाहता है. लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है. जिसमें राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने और जरूरी कानूनी कार्रवाई करने, कब्जाई जमीन को ग्राम सभा को सौंपने की मांग की है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *