https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, कई लोग गंभीर रुप से घायल, महिलाओं के भी तोड़े दांत

top-news
बुलंदशहर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, कई लोग गंभीर रुप से घायल, महिलाओं के भी तोड़े दांत
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंशागड़ी नगलिया में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की है. आधा दर्जन दबंगों ने धारदार हथियारों से घर में घुसकर हमला किया. दबंगो ने हमले के दौरान महिलाओं को भी नहीं बक्शा. महिलाओं के भी दांत तोड़ दिए हैं. हमले में महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कोतवाली देहात क्षेत्र के मंशागड़ी नगलिया गांव का यह मामला है.

घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह दबंगों बुलंदशहर जिले के मंशागड़ी नगलिया गांव में एक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया. आधा दर्जन की संख्या में आए दबंग हथियार से लैश थे. परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी मारपीट की, उनके दांत तोड़ दिए. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस की कार्यशैली का विरोध

यह घटना कोतवाली देहात में नए कोतवाल के चार्ज संभालने के अगले ही दिन हुई है. कोतवाल ने एक दिन पहले ही दबंगों और भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर पहले से सख्त रहती तो यह घटना नहीं होती. इस वारदात ने नए कोतवाल के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *