गाजियाबाद में नहर में कूदी महिला, बचाने के लिए पानी में कूदे ट्रैफिक कर्मी भी डूबे, जारी है राहत और बचाव कार्य
- Sajid Ali
- 17 May, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद जिले के थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली दो पांच
की पुलिया पर से नहर में एक महिला कूद गई. महिला को बचाने के लिए ट्रैफिक में
तैनात टीएसआई और ट्रैफिक
कर्मी पानी में कूद गए. टीएसआई को समय रहते बचा लिया गया, जबकि ट्रैफिक कर्मी डूब गए.
बचाने गए ट्रैफिक कर्मी भी डूबे
घटना के बारे में जाता है कि शनिवार दोपहर को गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना
क्षेत्र के वैशाली दो-पांच पुलिया के उपर से नहर में एक महिला पानी में कूद गई.
जैसे ही महिला पानी में कूदी उसको बचाने के लिए वहां पर ट्रैफिक संभालने के लिए
तैनात टीएसआई और ट्रैफिक कर्मी भी पानी में कूद गए. टीएसआई को समय रहते बचा लिया गया, जबकि ट्रैफिक कर्मी गहरे पानी में डूब गए.
बचाव कार्य जारी है
घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. मौके पर पुलिस और
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और राहत और बचाव कार्य में लग गए. डूबे ट्रैफिक कर्मी
को गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







