गाजियाबाद कमिश्नरेट में धरने पर बैठा त्यागी समाज; BBA छात्र पर जानलेवा हमला मामले में इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग
BBA के छात्र पर जानलेवा हमला; आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और
- Shiv Kumar
- 21 May, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में आईएमएस के छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में हल्की धाराओं पर मुकदमा दर्ज और आरोपियों को छोड़ने के मामले में भीड़ ने पुलिस कमिश्नर का कार्यालय घेर लिया। इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर त्यागी समाज के सैकड़ो लोग सिविल लाइन में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक इंस्पेक्टर वेव सिटी को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक धरना खत्म नहीं होगा। छात्र ध्रुव त्यागी के दादा वीरेंद्र त्यागी रिटायर्ड DSP रहे हैं।
5-6 युवकों ने हापुड़ के ध्रुव त्यागी को बेहरमी से पीटा था
बता दें कि हापुड़ सिटी में आश्रम रोड स्थित त्यागी नगर निवासी ध्रुव त्यागी पुत्र राकेश कुमार त्यागी IMS कॉलेज डासना गाजियाबाद में BBA फाइनल वर्ष का छात्र है। 15 मई को ध्रुव त्यागी परीक्षा देने हाईटेक कॉलेज डासना गया था। इस बीच आईएमएस कॉलेज डासना में पढ़ने वाले छात्र और कुछ बाहरी युवकों ने ध्रुव पर हमला बोल दिया। पहले लात घूसों से पीटा फिर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। जिसके बाद छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी आरोपी छात्र डंडे बरसाते रहे। सोमवार को इस पूरी घटना की वीडियो सामने आया है।
नकाब लगाए हुए थे हमलावर
वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावार छात्र चेहरे पर नकाब लगाए हैं। जहां एक साथ मिलकर जमीन पर पड़े ध्रुव को बरेहमी से पीटा जा रहा है। घटना के वक्त अन्य छात्र भी वहां तमाशबीन बने रहे। छात्र के चेहरे, सिर व शरीर में अन्य जगह पर गंभीर चोट पहुंची है। इस समय घायल का इलाज मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद में चल रहा है। छात्र इस समय आईसीयू में भर्ती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावार छात्र चेहरे पर नकाब लगाए हैं। जहां एक साथ मिलकर जमीन पर पड़े ध्रुव को बरेहमी से पीटा जा रहा है। घटना के वक्त अन्य छात्र भी वहां तमाशबीन बने रहे। छात्र के चेहरे, सिर व शरीर में अन्य जगह पर गंभीर चोट पहुंची है। इस समय घायल का इलाज मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद में चल रहा है। छात्र इस समय आईसीयू में भर्ती है।
पुलिस ने साठगांठ कर दो हमलावर छोड़े
पीड़ित परिवार ने बताया कि छात्र के पिता राकेश कुमार त्यागी को कैंसर है। घायल ध्रुव के भाई उदय त्यागी द्वारा वेव सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रथम वत्स, आलोक, सुमित सांगवान व इसके चचेरे भाई नकुल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसमें बीएनएस की धारा 19 (2), 190, 131 और 115 (2) के तहत केस दर्ज किया है। इसमें जानलेवा हमले की धारा नहीं लगाते हुए हल्की धारा लगाई हैं। जिसमें पुलिस ने सुमित व नकुल को थाने से छोड़ दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







