https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के जाबांज सिपाही सौरभ की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर कादिर का भाई गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल

top-news
सिपाही सौरभ की हत्या
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में गौतमबुद्धनगर पुलिस पर हमला कर सिपाही की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी आदिल को वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आदिल घायल हो गया है। नाहल निवासी आदिल के पास से ही बगैर नंबर की बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ है।  

पुलिस ने घेरा तो शुरू कर दी फायरिंग
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि नाहल गांव में पुलिस टीम पर हमले और सिपाही सौरभ हत्याकांड में वांछित बाइक सवार आदिल को पुलिस ने नाहल से मसूरी जाते देखा। पुलिस ने पीछा कर आदिल को डासना-इकला रोड पर घेर लिया। खुद को घिरता देख आदिल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आदिल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। टीम ने आरोपी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आदिल से तमंचा एक कारतूस और दो खोखे के साथ ही बगैर नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। आदिल हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटर का भाई है और सौरभ हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी है।

25 मई को भाई को छुड़ाने के लिए की थी अंधाधुंध फायरिंग
बता दें कि  25 मई को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नहला गांव में मोस्ट वांटेड अपराधी कादिर को पकड़ने नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस की टीम गई थी।  कादिर एक शातिर चोर और लुटेरा है। जो गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सक्रिय था। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट से लेकर गैंगस्टर के केस उसके खिलाफ चल रहे हैं। नोएडा में दर्ज एक में पुलिस की टीम उसके घर पर दबिश देने पहुंची थी। सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस कादिर को गिरफ्तार कर लेकर घर से निकल रही थी, तभी  उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। कादिर की आवाज सुनकर उसके साथी वहां पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही अंधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कांस्टेबल सौरव को सिर में गोली लग गई और वह सड़क पर गिर पड़े। जब तक पुलिस टीम सौरभ को अस्पताल ले जाती सड़क पर काफी खून बह चुका था। सौरभ को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *