https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सिपाही सौरभ की हत्या के बाद नहाल गांव में सन्नाटा, 44 भेजे जा चुके हैं जेल, एनकाउंटर में तीन को लगी गोली, घरों में लटक रहे ताले

top-news
सिपाही सौरभ की हत्या के बाद नहाल गांव में सन्नाटा, 44 भेजे जा चुके हैं जेल, एनकाउंटर में तीन को लगी गोली, घरों में लटक रहे ताले
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नहाल गांव में दबिश के दौरान सिपाही सौरभ की हत्या के मामले ने गांव की तस्वीर ही बदल दी है. अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी है. इसके अलावा 31 अन्य को शांतिभंग की आशंका में जेल भेजा गया है. सौरभ हत्याकांड के बाद पूरे गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव वालों की हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जा रही है. जुमे की नमाज के समय भी नाहल गांव में सन्नाटा छाया रहा. इक्का दुक्का लोग ही जुम्मे की नमाज पढ़ने पहुंचे.


 

वीरान हुआ नहाल गांव

गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के अंदर इस कदर भय व्याप्त है कि 70 फीसदी आबादी गांव छोड़ चुकी है. अब तक 100 से अधिक मकानों पर ताले लगे हुए देखे गए हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गलियों में भी चहल-पहल की जगह खामोशी ने ले ली है. गलियों में महिला और बच्चे तक भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस बेकसूर लोगों को भी पकड़ रही है. जिसके डर से अब लोग अपने घर का ताला बंद कर दूसरी जगह पर पहुंचने को मजबूर हैं.


गांव में पुलिस का किस तरीके का गस्त है उसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. गांव में नौजवान से लेकर महिलाएं तक पूरे गांव खाली नजर आता है. अगर गांव में कोई नजर आता है तो वह बड़े बुजुर्ग अपने घर पर रहकर उस समय का इंतजार कर रहे हैं कि माहौल ठीक हो. गांव के लोगों की अब शिकायत है कि गांव में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

भूखे मर रहे जानवर

अगर गांव के हालातों की बात की जाए तो गांव में खेती बाड़ी करने वाले किसान लोग रहते हैं. उनके घर के भैंस बकरी चारा न मिलने से भूखे हैं. एक परिवार से बात की तो उन्होंने बताया उनकी 7 बकरियां बिना चारे के मर गई है कई ग्रामीण ऐसे हैं जो कि अपने क्षेत्र पर भी जाने से डर रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *