https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Ghaziabad: राजनगर में दोस्ती, साझेदारी और फिर खूनी सौदा: होटल बिज़नेस बना मौत की वजह

top-news
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में दोस्ती की दीवार उस वक्त ढह गई जब साझेदारी में शुरू हुआ होटल बिज़नेस 'शिवा पैलेस' एक खूनी जंग में तब्दील हो गया।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में दोस्ती की दीवार उस वक्त ढह गई जब साझेदारी में शुरू हुआ होटल बिज़नेस 'शिवा पैलेस' एक खूनी जंग में तब्दील हो गया। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में एक की जान चली गई, जबकि दूसरा अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी मोहित चौधरी और दिल्ली के रितेश बिंदल उर्फ लाला, मृतक राहुल डागर के पुराने साथी थे। तीनों ने मिलकर हल्द्वानी में होटल कारोबार शुरू किया था। शुरुआत में मुनाफे की खुशबू ने सभी को एकजुट रखा, लेकिन वक्त के साथ लेन-देन का कड़वा स्वाद सब रिश्ते निगल गया।

राहुल डागर और उसका भाई आशीष पैसे और ब्याज को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे। वहीं रितेश बिंदल ने ब्याज पर मोटी रकम ली थी, जिसकी वसूली का अंदाज़ शायद उसे नागवार गुज़रा। इसी तनाव के बीच दोस्ती की चादर में दुश्मनी की सिलवटें पड़ती गईं।

2 जून की रात, राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर दोस्तों की लाश पड़ी मिली। राहुल को सरेराह गोली मार दी गई, वहीं आशीष जान बचाने की कोशिश में घायल हो गया। मामले में स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहित और रितेश को मय हथियार गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल थे। अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

कभी साझेदार, अब कातिल — इस केस ने साबित कर दिया कि बिज़नेस में भरोसा नहीं, दस्तावेज चलते हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *