https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

top-news
गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में मंगलवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. सुबह करीब साढ़े दस बजे अमृत कंपाउंड में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. एक और गाड़ी मंगवाई गई. चारों तरफ से फायर विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लग गए हैं.

जनहानि नहीं

आग कहीं दूसरी जगह न फैले इसके लिए विभाग की टीम ने मौके से कई तरह के सामानों जल्दी से हटवाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग लगने की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं, गोदाम में रखे सामान जलकर राख  हो गए. कितने का नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है.

दमकल विभाग ने दिखाई तत्परता

गाजियाबाद के अमृत स्टील कंपाउंड स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग की सूचना सुबह 10:30 बजे कॉलर पीयूष द्वारा दी गईजिसके तुरंत बाद अग्निशमन अधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके के लिए रवाना हुए. घटनास्थल पर पहुंचने पर शीतल एंटरप्राइज़अमृत स्टील कंपाउंड में भीषण आग लगी हुई पाई गई. आग की गंभीरता को देखते हुए वैशाली फायर स्टेशन से अतिरिक्त एक फायर टेंडर मंगवाया गया.

सीएफओ राहुल पाल ने क्या कहा

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग की चार फायर यूनिटों ने आग को चारों ओर से घेर कर तेजी से काबू पाया. समय रहते की गई कार्यवाही से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. दमकल कर्मियों ने आस-पास के इलाकों को सुरक्षित करते हुए बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. घटना के समय गोदाम के मालिक रोहित गुप्ता मौके पर मौजूद थे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *