https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपी में कोर्ट मैरिज को लेकर नया नियम लागू, अब परिवार की मौजूदगी और वीडियो सबूत अनिवार्य

top-news
कोर्ट मैरिज का नया नियम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं। अब शादी की वैधता को सुनिश्चित करने के लिए कुछ नए प्रावधान लागू किए गए हैं।  गाज़ियाबाद के एआईजी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि अब हर कोर्ट मैरिज में परिवार की मौजूदगी अनिवार्य होगी। इसके साथ ही, जो भी व्यक्ति शादी संपन्न करा रहा है,पंडित, पादरी या इमाम को कोर्ट में गवाही के लिए पेश होना पड़ेगा।

वीडियो सौंपना अनिवार्य
इतना ही नहीं, शादी के समय का पूरा कार्यक्रम वीडियो रिकॉर्डिंग सहित पेन ड्राइव में मजिस्ट्रेट को सौंपना अनिवार्य कर दिया गया है। इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य फर्जी शादियों पर रोक लगाना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है। विवाह प्रमाणपत्र पर अब एक विशेष मुहर लगेगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि प्रमाणिकता की जांच की जा चुकी है।

पंडित और पुरोहित को भी देनी होगी गवाही
एआईजी के अनुसार, इस नियम के लागू होने से पहले गाजियाबाद में फर्जी शादी के पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें धोखाधड़ी और पहचान छुपाने जैसी गंभीर शिकायतें थीं। इस नई प्रक्रिया से उम्मीद है कि अब शादी की कानूनी प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होगी। अगर शादी परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई है तो विवाह कराने वाले व्यक्ति, चाहे वो पुरोहित हो, काजी हो या पादरी, उनका शपथ पत्र जरूरी होगा। जरूरत पड़ने पर रजिस्ट्रेशन अधिकारी उनकी गवाही भी दर्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं बिना सहमति की शादी की पूरी वीडियो क्लिप पेन ड्राइव में जमा करनी होगी। 

फर्जी शादियों पर लगेगा अंकुश
बता दें कि पहले मैरिज रजिस्ट्रेशन वैवाहिक स्थल के आधार पर होता था। इस व्यवस्था में कई बार फर्जी तरीके से शादी कराने को लेकर भी सवाल उठते थे। सरकार ने यह कदम मैरिज रजिस्ट्रेशन में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि मैरिज रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया था। नया नियम शनिवार से लागू हो गया है। सब रजिस्ट्रार को भी इस मामले में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *