https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरठ मेडिकल कॉलेज में मासूम के साथ रेप, मरीज के परिजन की है ये करतूत

top-news
मेरठ मेडिकल कॉलेज में मासूम के साथ रेप, मरीज के परिजन की है ये करतूत
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 13 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ दूसरे मरीज के परिजन ने बाथरुम में इस घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

बच्ची का कराया गया मेडिकल टेस्ट

पीड़ित बच्ची की मां के शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

भाई की देखरेख करता था आरोपी

यह मामला शनिवार रात की है. पीड़िता के पैर में कुछ परेशानी थी, जिसे लेकर उसके परिजनों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड में उसे भर्ती कराया था. पीड़िता चंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसी वार्ड में मुरादाबाद का रहने वाला मोहित भी भर्ती था, जिसका सड़क हादसे में एक पैर कट गया था. कटे हुए पैर का ऑपरेशन मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही हुआ था. उसका भाई रोहित देखरेख के लिए साथ रहता था.

बाथरूम में बंद कर रेप

घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार रात को जब पीड़िता बाथरूम गई, पीछे से रोहित भी चला गया. रोहित ने पीड़िता को बाथरूम में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के गुमसुम रहने पर मां ने काफी पूछा तब उसने अपने साथ हुई घटना के बारे जानकारी दी. पीड़िता की मां ने फौरन मामले की जानकारी अस्पताल के डॉक्टर को दी और पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच गई.

पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां के शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. वहीं, काफी छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *