न्यू ड्रीम सिटी कॉलोनी ने किया आनंदा डेयरी की जमीन पर कब्जा, एमडीए के नोटिस के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
- Sajid Ali
- 07 Aug, 2025
Meerut: मेरठ में भूमाफिया की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. न्यू ड्रीम सिटी कॉलोनी एक्सटेंशन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सौ करोड़ से अधिक संपत्ति पर भू-माफिया नीरज मित्तल ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. एमडीए द्वारा ड्रीम सिटी में अवैध निर्माणों पर नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसमें कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई हैं. आनंदा डेयरी के लोग लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में भू माफिया द्वारा न्यू ड्रीम सिटी कॉलोनी एक्सटेंशन के नाम पर आनंदा डेरी की जमीन को फर्जी दस्तावेजों व अवैध निर्माण के माध्यम से हड़पने के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
अवैध कब्जा का लगाया आरोप
आपको बतादें कि आनंदा डेयरी के प्रवक्ता प्रशांत पांडे ने आरोप लगाया है कि गायत्री बिल्ड एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड एवं उसके प्रतिनिधियों ने जाली नक़्शे और फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर उनकी संपत्ति आनंदा डेयरी की आंशिक भूमि का अवैध तौर पर कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी की जमीन एक संगठित गिरोह द्वारा अवैध रूप से हड़पने, धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध निर्माण करने और वित्तीय व्यवस्था को गुमराह कर संपत्ति कब्जाने की कोशिश की जा रही है.
इन लोगों पर है गंभीर आरोप
आरोप है कि नीरज मित्तल, आदेश कुमार, दीपांशु गोयल, अमृत कुमार एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने पहले एक फर्जी नक्शा तैयार किया, जिसमें हमारी भूमि को ड्रीम सिटी एक्सटेंशन नामक काल्पनिक कॉलोनी का हिस्सा दर्शाया गया. यह नक्शा कभी भी किसी भी प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं हुआ है. इस नक्शे के आधार पर नीरज मित्तल ने कई लोगों को हमारी भूमि के टुकड़े फर्जी रजिस्ट्री द्वारा पेश किए हैं. इन रजिस्ट्री दस्तावेजों में अलग अलग खसरा नंबरों को एक साथ मिलाकर दर्शाया गया है. जिसमें जमीन की सटीक स्थिति और सीमाएं पूरी तरह छिपा दी गई हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







