https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद प्राधिकरण ने किया रेरा समाधान दिवस का आयोजन, बिल्डर के खिलाफ शिकायतों की होगी सुनवाई, कोर्ट का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

top-news
गाजियाबाद प्राधिकरण ने किया रेरा समाधान दिवस का आयोजन, बिल्डर के खिलाफ शिकायतों की होगी सुनवाई, कोर्ट का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: एनसीआर में अपना घर होना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन लाखों रुपये और मोटा बैंक लोन चुकाने के बाद भी जब बिल्डर मूलभूत सुविधाएं देने में लापरवाही करते हैं तो खरीदार परेशान हो जाते हैं. अब ऐसी ही शिकायतों के समाधान के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने रेरा समाधान दिवस की शुरुआत की है.

प्राधिकरण की ओर से रेरा समाधान दिवस का आयोजन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में आज रेरा समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस पहल के तहत बायर्स और बिल्डर्स के बीच चल रहे विवादों को सीधे अधिकारियों के सामने रखा गया. जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि अब खरीदारों को नोएडा और लखनऊ के रेरा कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, हर गुरुवार को गाजियाबाद में ही समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा.

90 मामलों में से 28 केसों का चयन

अब तक प्राप्त 90 मामलों में से 28 केसों को निस्तारण के लिए चयनित किया गया है और संबंधित पक्षों को बुलाकर बातचीत से हल निकाला जा रहा है. पिछले हफ्ते भी 5 मामलों का निपटारा किया गया था. अब खरीदार बिल्डरों की ओर से किए गए वादाखिलाफी की शिकायत लेकर यहां आ सकते हैं वहीं पर उन्हें समाधान मिल जाएगा. कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से लोगों को छूट मिल जाएगी. क्योंकि रेरा समाधान में शिकायतों का निपटारा हो जाएगा.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ये है दावा

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है. गाजियाबाद निवासी शिव कुमार और डॉ. पंकज गोयल ने कहा कि वर्षों से बिल्डरों और दफ्तरों के चक्कर काटने की जो मजबूरी थी, उससे अब बड़ी राहत मिलने वाली है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का दावा है कि रेरा समाधान दिवस से खरीदारों को अब कोर्ट और अन्य दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और उनकी समस्याओं का निस्तारण यहीं किया जाएगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *