हाथ धोते-धोते थम गईं डॉक्टर की सांसें, क्लीनिक के बाहर अचानक गिरे, फिर कभी नहीं उठे
- Omprakash Singh
- 13 Nov, 2025
Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दापाड़ा में बुधवार शाम एक डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोहल्ला गद्दापाड़ा में क्लीन के बाहर हुई मौत
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी डॉ. वाहिद पिछले कई वर्षों से मोहल्ला गद्दापाड़ा में क्लीनिक चला रहे थे। बुधवार शाम वह हमेशा की तरह मरीजों को देखने के बाद क्लीनिक के बाहर हाथ धोने निकले थे। इसी दौरान अचानक उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ और कुछ ही सेकंड में वह जमीन पर गिर पड़े। पास ही मौजूद लोगों ने जब डॉक्टर को गिरते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर को उठाकर पानी डालने और होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर का शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सदमे में परिवार
डॉक्टर वाहिद के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा आरिफ, दूसरे नंबर का आमिर और तीसरा आकिब। पिता की अचानक मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर वाहिद न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति भी थे। मोहल्ले में उनकी अच्छी ख्याति थी और रोज सैकड़ों लोग उनके क्लीनिक पर इलाज कराने आते थे।
सीसीटीवी फुटेज वायरल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को इस मामले की कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, सीसीटीवी में फुटेज में दिख रहा है कि डॉक्टर वाहिद हाथ धोते-धोते अचानक पीछे की ओर गिरते नजर आते हैं। कुछ ही क्षणों में उनकी सांसें थम जाती हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ चिकित्सक समुदाय को भी गहरे शोक में डाल दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







