लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की ओर से दिल्ली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां पार्टी के 3 उम्मीदवार कैन्हैया कुमार, उदित राज और जय प्रकाश मौजूद रहे।

इस दौरान उम्मीदवार उदित राज ने कहा कि उत्तर पश्चिम लोकसभा से मैं सांसद रहा, जो हमने काम कराए, वो आज तक किसी ने नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि बवाना से कुतुब गढ़ तक मेट्रो की बात हमने की, लेकिन इसके बाद भी अब तक वर्तमान सांसद इस काम को पूरा नहीं करा सके हैं।

प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा कि, बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। चंदा दो धंधा लो के तहत लूटा जा रहा था। हमें आने वाले भविष्य को जबाव देना पड़ेगा। हमारे पास सभी सीटों के लिए सकारात्मक एजेंडा है। नौजवानों के पास डिग्री है तो हम उन्हें नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में मौजूदा सांसद ने क्या विकास करा? ये आज हम सभी के सामने है। उन्होंने सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाई है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। ऐसे में अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दल जनसभा और प्रेस वार्ता कर जनता के बीच अपनी बातें रख रहे हैं। साथ ही उनका समर्थन पाने की अपील भी कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version