यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। बदमाश राजेश पर हत्या, डकैता और लूट के 50 मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ में थाना प्रभारी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश राजेश आहार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था और लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्राइम कर रहा था. पुलिस काफी दिनों से राजेश की तलाश कर रही थी लेकिन पकड़ में नहीं आ रही था।

दारोगा और कांस्टेबल को भी लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात राजेश के आहार में होने की सूचना मिलने पर स्वाट, SOG और आहार पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही राजेश ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश राजेश को पुलिस की गोली लग गई। वहीं, इंस्पेक्टर वाईडी शर्मा और एक सिपाही को बदमाश की गोली लग गई।

बुलंदशहर पुलिस ने घोषित किया था एक लाख इनाम
पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में बदमाश राजेश ने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर वाईडी शर्मा और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राजेश पर बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख और अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने ऑपरेशन को लीड किया, जिसमें स्वाट टीम, SOG और आहार पुलिस की टीम शामिल थी। थाना प्रभारी और सिपाही खतरे से बाहर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version