कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत, जानिए कैसे हुई?

- Nownoida editor1
- 28 Jun, 2025
बॉलीवुड के एक और सितारा बुझ गया। कांटा लगा गाने से मशहूर मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। मौत की वजह अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। विरल भयानी की इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली के निधन की जानकारी दी है। इसके बाद शेफाली के मेकअप आर्टिस्ट ने रोते बताया कि शेफाली का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। परिवार ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
रात में अचना सीने में उठा था दर्द
शेफाली मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में अपने पति के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार अचानक रात 11 बजे के आस-पास शेफाली के सीने में दर्द हुआ तो पति पराग त्यागी नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया। विरल भयानी ने विक्की ललवानी की पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि शेफाली को उनके पति और तीन अन्य लोग बेलेव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। लेकिन शेफाली की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो चुकी थी। हॉस्पिटल के डॉ. सुशांत ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज रहे हैं।
बिग बॉस 13 में आईं थी नजर
बता दें कि 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली ने फिल्म 'मुझसे शादी करोंगी' में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ भी काम किया था। इसके अलावा बिग बॉस 13 की भी प्रतिभागी रही थीं। इसके अलावा नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। डांस को लेकर भी फैंस के बीच लोकप्रिय रहीं। शेफाली के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके पति पराग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी दुखी दिख रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *