Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। सदी के महानायक को बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर लंबी भीड़ लगी हुई है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनको खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं, जो शायद ही आपने सुना हो। जब अमिताभ बच्चन सब कुछ छोड़ कर विदेश जाकर चले गए थे। वो भी कुछ दिन के लिए नहीं बल्कि दो सालों के लिए….

रजनीकांत ने किया अमिताभ को लेकर खुलासा

आज हम अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के शहंशाह कहते हैं। उन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई हैं। बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन ने यूं तो तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जल्द की जोड़ी फिल्म वेट्टैयन में नजर आ रही है। इसी फिल्म के सिलसिले मे बात करते हुए सुपरस्टार ने प्रमोशन के दौरान बड़ा खुलासा किया।

दो साल के लिए अमिताभ चले गए थे स्विट्जरलैंड

एक इंटरव्यू के दौरान रजनीकांत ने खुलासा किया कि 58 साल की उम्र में करियर के पीक पर बिग बी ने सब कुछ छोड़ दिया और 2 साल तक अकेले रहे थे। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, “अपने करियर के पीक पर, जब वह 57-58 साल के थे, अमितजी ऊब गए थे। उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक अपार्टमेंट खरीदा और वहां अकेले रहने लगे थे।” रजनीकांत ने आगे कहा कि उन्होंने सब कुछ अकेले ही किया। उन्हें देखते हुए मैंने बेंगलुरु में भी इसे करने की कोशिश की। लेकिन अमितजी एक-दो साल बाद वापस लौटे और उन्होंने एबीसीएल की शुरुआत की। वह कई भाषाओं में अच्छी फिल्में करना चाहते थे। लेकिन ये कोशिश उल्टा पड़ गई थी। यह सिनेमा की दुखद सच्चाई है, अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आप खत्म हो जाओगे।

प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी बिग बी हैं रोल मॉडल

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3190 करोड़ हैं। उन्होंने अपने जीते जी ही अपनी प्रॉपर्टी के वारिस का नाम बता दिया है। अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में बिग बी ने कहा था कि उनका जो कुछ भी है वो उनके बच्चों, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन में बराबर बंटेगा। बिग बी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल जिंदगी में भी लोगों के लिए प्रेरणा हैं। वैसे तो अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनके डेब्यू की बात करें, तो उन्होंने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन सारी फ्लॉप हो गईं। करियर के शुरुआती दौर में बिग बी की 12 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। जिसके बाद उन्हें फ्लॉप एक्टर तक कहा जाने लगा था। लेकिन फिर समय बदला और मर्द, जंजीर, अमर अकबर एंथनी, नसीब, लावारिश, नमक हलाल के साथ 100 से ज्यादा हिट फिल्में दीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version