Noida: सीएम योगी आदित्याथ की पहल पर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिशिचत करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा में कोताही करने वालों को सख्त हितायत दी है। इसके साथ ही महिलाओं को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस के आलाअधिकारियों को आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा और ग्रेटर में दो पिक बूथों का शुभारंभ किया है। कमिश्नर ने कुलेशरा और फेस 2 में पिंक बूथ का शुभारंभ किया है। वहीं, इस मौके पर छोटी-छोटी बच्चियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
सूचना मिलते ही महिलाओं के पास पहुंचेगी पुलिस
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओ को सुरक्षा देने के उद्देश्य से पिंक बूथ खोले जा रहे हैं। पिंक बूथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेंगी। जो हर परिस्थितियों में महिलाओं की मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि पिंक बूथ पर महिला अधिकारी तैनात रहेंगी। महिलाओं और बच्चियों की शिकायत तुरंत का समस्या समाधान होगा। इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबूल कुमार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, महिला सुरक्षा डीसीपी सुनीत मौजूद रही।