Ghaziabad: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में एक युवती का शव पड़ा है. सूचना पर कौशांबी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां करीब 25 से 26 वर्ष की युवती का शव बरामद किया गया. युवती के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, वहीं जहां शव मिला है वहां खून भी बिखर पड़े थे.
जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया. शव का पंचायतनामा भर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना के खुलासा के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है.
इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच के लिए पांच टीम का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस मामले को सुलझा लेगी और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.