Noida: ग्रेटर नोएडा में गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जख्मी प्रेमी का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रेमी के घर वालों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.
कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक धीरज की कुछ महीने पहले एक गांव की युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई. नए साल का बहाना बनाकर युवती ने धीरज को मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में युवती ने धारदार हथियार से धीरज के हाथ की नस और गर्दन काट दी. युवती धीरज को लहूलुहान देख कर वहां से फरार हो गई.
मामले में धीरज के परिजन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.