Greater Noida West: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की लिफ्ट में फंसकर लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लेजर पार्क सोसाइटी में एक रेजिडेंस करीब 4 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा है। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सोसाइटी निवासी प्रशांत सिंह ने इसकी शिकायत की है।

लिफ्ट की कोई बटन नहीं कर रही थी काम

लेजर पार्क हेल्प डेस्क को दी शिकायत में प्रशांत सिह ने लिखा है कि ‘मैं हाल ही में सोसायटी, टावर ए2 904 में शिफ्ट हुआ हूं। बुधवार आधी रात को मैं ऑफिस से लगभग 3 बजे आया है। जब मैं टावर की लिफ्ट में घुसा तो वह काम नहीं कर रही थी और मैं फंस गया था। मैंने बाहर आने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया लेकिन वह काम नहीं कर रही थी। मेरे टावर में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। मैंने मदद के लिए वेल बटन दबाया लेकिन वहां कोई नहीं था। टावर के पास भी लिफ्ट मैन और कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। जिसकी वजह से मैं रात में बिना किसी रोशनी के लिफ्ट फंस रहा और कोई मदद के लिए नहीं आया।

जल्द ही गार्ड नहीं रखा गया तो करूंगा कानूनी कार्रवाई

प्रशांत ने बताया कि सुबह सोसायटी में एक दूध डिलीवरी बॉय आया तो उसकी मदद से बाहर निकला। प्रशांत का कहना है कि मैं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए समाज को प्राथमिकता देता हूं, अगर मेरे माता-पिता या कोई बच्चा लिफ्ट में अटक गया तो मैं क्या करूंगा। जबकि मैं रखरखाव शुल्क का भुगतान कर रहा हूं। लिफ्ट में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। रात के समय पास के टावर में भी कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। कोई भी बाहरी व्यक्ति आ सकता है और हमें नुकसान भी पहुंचा सकता है। मुझे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने टावर में दिन-रात एक गार्ड की जरूरत है। यदि यह चिंता जल्द से जल्द हल नहीं हुई तो मैं निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version