सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ काफी महत्व रखता है. इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र और अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दौरान आप सोलह श्रृंगार के साथ मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाकर लगाएंगी तो, इससे प्यार का रंग और भी गहरा चढ़ेगा.

करवा चौथ
करवा चौथ का इंतजार सुहागन महिलाओं को पूरे साल रहता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं.

मेहंदी का महत्व
करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके चंद्रमा की पूजा करती हैं. सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा मेहंदी महत्व रखती है.

मेहंदी से जुड़ी मान्यता
करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, पति पत्नी का प्यार उतना ही ज्यादा होता है.

मेंहदी में मिलाएं कुछ चीजें
ऐसा माना जाता है कि, मेंहदी में कुछ चीजें मिलती हैं तो, इससे दांपत्य जीवन में हमेशा समृद्धि बनी रहती है.

नींबू और चीनी का घोल
मेहंदी लगाने के कुछ देर बाद नींबू और चीनी के घोल को लगाएं. इससे मेंहदी का रंग गहरा होगा. मेंहदी में नींबू और चीनी का घोल मिलाने से जीवन में आने वाली कड़वाहट दूर हो जाएगी.

रोली और चावल
मेहंदी में रोली और चावल के कुछ दाने मिलाना शुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है.

कुमकुम
मेहंदी में कुमकुम मिलाने से दाम्पत्य जीवन में सौभाग्य और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.

गुलाब की पंखुड़ी
गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है. मेहंदी में गुलाब की पंखुड़ी मिलाने से ना सिर्फ मेहंदी का रंग गहरा होगा है. बल्कि इससे प्यार भी बढ़ता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version