Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शायरा आयशा अय्युब द्वारा 16 लोगों के खिलाफ की गई रिपोर्ट सुर्खियों में है। महिला शायर ने सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट्स और अभद्र भाषा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक संजीदा वीडियो भी शेयर किया है।
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी निवासी एक शायर ने गलत और अपमानजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। इस मुकदमें को आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों में कई नामी शायर भी शामिल है। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के चरित्र को लेकर गलत टिप्पणी की है। वीडियो को लेकर कहा गया है कि गलत कॉमेंट के साथ वीडियो को अपलोड किया गया है।
शायरा चुनिंदा इवेंट में करती हैं पार्टिसिपेट
दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि उनकी पत्नी डिजिटल मार्केटिंग के व्यवसाय से जुड़ी हैं। साथ ही उनको शायरी करने का शौक है। वो देश-विदेश में होने वाले मुशायरों में भाग लेती हैं। शायरा के पति वकील हैं। महिला और उनके पति को 28 अगस्त को उनकी एक महिला मित्र ने जानकारी मिली कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें उनके खिलाफ अश्लील व अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद पीडिता की तरफ से कहा गया कि वीडियो उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट से बिना अनुमति के डाउनलोड किया गया और फिर उससे छेड़खानी कर वायरल कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी बात
मामला दर्ज होने के बाद शायरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर अपनी बात शेयर की है। जिसमें उन्होंने मुशायरों और स्टैंडअप कॉमेडी में फर्क होना चाहिए, जैसी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने अहम मुद्दा भी उठाया कि कई शायरा इवेंट्स में इसलिए शिरकत नहीं करतीं, क्योंकि उन्हें बताया जाता है कि आप क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें और दर्शकों को न पसंद आने पर उन्हें रोका जाता है।