Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है। आबकारी विभाग द्वारा कई ठेकों को निरीक्षण किया गया। जिसमें ओवर रेट में शराब बेचने वाले 26 ठेकों को नोटिस भी दिया गया है। साथ ही तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ये एक्शन लिया है। साथ ही सभी ठेकों को चेतावनी भी दी है।

ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग का एक्शन

ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग द्वारा तमाम जिलों के अलग-अलग ठेकों पर अभियान चलाकर निरीक्षण किया गया है। जहां पर आबकारी विभाग ने ठेकों में मौजूद अल्कोहल का मूल्य देखा और साथ ही रजिस्टर भी चेक किए। इस दौरान आबकारी विभाग ने लाइसेंस के साथ ही तमाम अन्य चीजों पर भी ध्यान दिया।

आबकारी विभाग ने 26 ठेकों को दिया नोटिस

डीएम के निर्देश के बाद ये अभियान आबकारी विभाग ने ग्रेटर नोएडा में चलाया। जिसमें आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 26 ठेकों को नोटिस भी थमा दिया है। 26 शराब के ठेके संचालकों को नोटिस दिया गया है। नोटिस दिए जाने का कारण तय मूल्य से ज्यादा दामों में शराब बेचना था।

नोटिस के साथ लगाया जुर्माना

आबकारी विभाग ने ठेकों को नोटिस के साथ ही जुर्माना भी लगाया है। आबकारी विभाग द्वारा 75-75 हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि अगर दूसरी बार इस तरह का मामला सामने आया तो जुर्माने की रकम दोगुनी हो जाएगी। वहीं, तीसरी बार ऐसा होने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने कही बड़ी बात

आबकारी विभाग के अधिकारी से इस मसले पर बात करने पर उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर ये कदम आबकारी विभाग ने उठाया था। जिसके बाद तमाम ठेकों में छापेमारी करने के बाद 26 ठेकों को ओवर रेट का नोटिस थमाया गया है, साथ ही 75-75 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही आबकारी विभाग ने ठेके के संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा इस तरह का मामला सामने आय़ा तो दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा और तीसरी बार ऐसा होने पर लाइसेंस ही रद्द कर दिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version