Greater Noida: दीपावली को देखते हुए प्रशासन की तरफ से प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम एक्शन प्लान बनाए गए हैं। सर्दी के मौसम में प्रदूषण होने से हर साल तमाम दिक्कतों का सामना निवासियों को करना पड़ता है। लेकिन इसी दौरान रविवार को ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण का एक ठेकेदार खुलेआम नियमों को धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया। जिसपर अब एक्शन लिया गया है।

खुलेआम ठेकेदार ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

ग्रेटर नोएडा में रविवार को ग्रेप 2 के नियमों की धज्जियां प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा उड़ाता एक वीडियो सामने आया था। जिसपर अब एक्शन लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस प्राधिकरण के ठेकेदार ने खुलेआम नियमों को धज्जियां उड़ाई थीं, उस पर पॉल्यूशन विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है।

वीडियो हुआ था वायरल

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-27-at-5.59.45-PM.mp4

नियमों को ताक पर रखता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक खुलेआम तारकोल हॉट मिक्सर प्लांट चल रहा था। जिसे पॉल्यूशन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया था।

पॉल्यूशन विभाग की तरफ से क्या कहा गया

ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण विभाग के डी.के गुप्ता (आर.ओ) ने बताया कि विभाग की तरफ से 4 टीमों को गठन किया गया है। जोकि अलग-अलग जोन में जाकर चेकिंग करते हैं। किसी तरह की लापरवाही पर सख्त एक्शन लिया जाता है। साथ ही अगर इस प्रकार की घटना का सूचना मिलती है, तो तुरंत ही विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर इसे रोकते हैं।

रोक पर क्या बोले अधिकारी

इसी के साथ ही ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण विभाग के डी.के गुप्ता (आर.ओ) ने ये भी बताया कि किसी प्रकार का बैन नहीं है, लेकिन अपील है कि इस तरह से काम न करें कि वाताकरण प्रभावित हो। साथ ही अगर किसी प्रकार का निर्माण काम चल रहा है, तो ध्यान रखें कि ग्रीन कवर हो, ताकि धूल के कण वातावरण में न मिलें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version