Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इसके आस-पास के इलाकों में दिवाली से पहले अवैध पटाखों को लेकर पुलिस कई अभियान चलाती है। हर साल अवैध पटाखे बरामद होते हैं। तो इस साल भी दिवाली से पहले अवैध पटाखों के व्यापार पर पुलिस ने नकेल कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को लाखों के अवैध पटाखे दादारी थाना क्षेत्र से बरामद किए हैं। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस ने अवैध पटाखे किए बरामद

दीपावली से पहले ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिवाली से पहले अवैध पटाखे सप्लाई करने और स्टॉक करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी एक्शन के चलते ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान आमिर (25) पुत्र अनीस के तौर पर हुई है। अभियुक्त नई आबादी कस्बे का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त को एनटीपीसी कट दादरी से गिरफ्तार किया गया है।

पिकअप से ले जा रहा था अवैध पटाखे

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एनटीपीसी कट के पास से एक पिकअप गाड़ी में अवैध पटाखे ले जाए जा रहा है। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अवैध पटाखे बरामद किए है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अवैध पटाखों की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी कट के पास चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी पर शक हुआ, तो पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से 16 बोरी और 3 कार्टन में भरे विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए है। साथ ही एक पिकअप भी सीज की है।

कम कीमत में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचकर करता था कमाई

चेकिंग में पुलिस ने मौके से पिकअप चालक आमिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस और 5/9बी(1)ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गाड़ी को सीज कर दिया है। बताया गया है कि बरामद पटाखे दिवाली के समय में सप्लाई किए जाने थे। अभियुक्त पटाखों को कम कीमत में खरीदकर इसे ऊंचे दामों में बेचता था। अभियुक्त के पास पटाखे खरीदने-बेचने का लाइसेंस नहीं था। इस तरह से वो अवैध कमाई कर रहा था। आपको बता दें, हर साल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आस-पास पुलिस अभियान चलाकर लाखों के अवैध पटाखे बरामद करती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version