Greater Noida: गौ संरक्षण अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी व अपर आयुक्त वाणिज्य कर ईशा दुहन ने अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल जलपुरा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में 2470 गौवंश संरक्षित पाए गए। नोडल अधिकारी ने गौशाला में ठंड से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों को दिए निर्देश


इसके बाद नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय गौ संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक हुई। नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं में ठंड के दृष्टिगत ठंड से बचाव के उपाय, गौशालाओं का विस्तारीकरण, साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी गौशालाओं में ठंड को दृष्टिगत रखते हुए तिरपाल, काउ कोट एवं अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्राधिकरणों के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version