Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी के दिग्गजों द्वारा जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गाजियाबाद पहुंचे। यहां हिंदी भवन में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लिया। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें मोदी को पीएम बनते नहीं देखना चाहती हैं, लेकिन एक बार फिर विपक्ष को धराशाई कर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। जल्द ही यूसीसी देश के सभी राज्यों में लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का उद्योग लगाने के लिए उत्तराखंड के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हैं। 3.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद 80 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि आपका एक वोट तीन लोगों को मजबूत करेगा। स्थानीय उम्मीदवारों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ेगी। पूरे देश में एक ही चर्चा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसे में एक वोट की ताकत को पहचानें और ज्यादा से ज्यादा बूथों पर वोट डालें। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version