Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हंगामा पसरा हुआ है। छात्राओं का आरोप है कि रात में सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते असामाजिक तत्व हॉस्टल में घुस जाते हैं। जिससे परेशान होकर छात्राओं ने हंगामा किया है। जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस भी छात्राओं के समझाने की कोशिश में लगी है।

सुरक्षा में चूक के खिलाफ छात्राओं का हंगामा

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज में हंगामा पसरा हुआ है। ये विवाद कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक को देखते हुए अभिभावक भी कॉलेज में पहुंचकर कर विरोध कर रहे हैं।

बीती दो रातों से हो रही घटनाएं

छात्रावास की छात्राओं का आरोप है कि पिछले दो दिनों से लगातार घटनाएं हो रही हैं। रात में असामाजिक तत्व छात्रावास में आते हैं। रात के समय हो रही इस घटना से छात्राओं में डर का माहौल है। छात्राएं सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं, शिकायत के बाद छात्राओं के पेरेट्स भी कैंपस में जाकर अपनी नाराजगी को जाहिर कर रहे हैं।

प्रशासन कर रहा समझाने का प्रयास

कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा को लेकर हुई बड़ी चूक के बाद अब मौजूदा समय में जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौजूद है। वो छात्राओं और अभिभावकों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खुद एसडीएम दादरी और एसीपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

16 CCTV फिर भी हो रहीं घटनाएं!

छात्रावास में रात के समय लोगों के घुसने का मामला काफी गंभीर है। Now Noida ने जब इस लापरवाही को लेकर कुमारी मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की, तो उन्होंने बताया कि यहां पर कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने बताया कि उन्हें हॉस्टल की सुरक्षा के लिए गार्ड पीआरडी द्वारा मिलते हैं। जिनका पेमेंट वो बजट से करते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। प्रिंसिपल ने ये भी बताया कि मौजूदा समय में यहां पर 185 छात्र है, लेकिन ये आंकड़ा 300 पहुंचने की उम्मीद है। पिछली बार यहां पर 246 छात्र थे। प्रिंसिपल ने Now Noida संग बातचीत में सुरक्षा पुख्ता होने का दावा किया और कहा कि वो और पूरा कॉलेज प्रशासन मौजूद है। इस मामले को लेकर छात्राओं और अभिभावकों में काफी गुस्सा है, आगे इसपर क्या एक्शन लिया जाता है। ये देखने वाली बात होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version