https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर शुक्रवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के सामने सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि  बाइक पर सवार तीनों युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


नोएडा से काम करके लौट रहे थे तीनों युवक
मृतकों की पहचान रिकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) के रूप में हुई है। रिकू और सचिन गांव दस्तूरा के निवासी थे, जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था। तीनों युवक गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपरा के गांव थिरथली में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।  हादसे के चालक इको कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही बाइक सवार ककोड़ थाना क्षेत्र में ककोड़-झाझर मार्ग पर पास पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के पास पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कार छोड़कर ड्राइवर फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, मामले की जांच जारी है। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर ड्राइवर की पहचान कर पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सचिन और रिकू की शादी हो चुकी थी। जबकि डब्बू अभी सिर्फ 18 साल का था और उसने हाल ही में काम करना शुरू किया था। तीनों युवक अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे और उनकी अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

 

 


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pauline

You said it adequately.! webpage Great data Thanks! casino en ligne You stated this effectively. casino en ligne Whoa loads of wonderful data! casino en ligne You made your stand quite nicely!. casino en ligne Wonderful material, Cheers! casino en ligne This is nicely expressed. ! casino en ligne Wow lots of valuable facts. casino en ligne You have made the point! casino en ligne You definitely made your point! casino en ligne