सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का कटा बिजली कनेक्शन, ढाई लाख रुपए का बकाया है बिल

- Nownoida editor2
- 07 Mar, 2025
Bulandshahr: यूपी में बिजली विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है.
विभाग ने समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व धायक गुड्डू पंडित के बिजली
कनेक्शन को काट दिया हैं. उनके ऊपर करीब ढाई लाख रुपए बिजली बिल बकाया था, जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन की ओर से यह
कार्रवाई की गई है.
2 लाख 47 हज़ार रुपये बिजली का बकाया
सपा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का बिजली कनेक्शन काट दिया गया
है. बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर पावर कारपोरेशन ने बिजली कनेक्शन काटने का
फैसला लिया है. सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने बिमला देवी के नाम से लिया 8KW का बिजली कनेक्शन हुआ है. पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर 2 लाख 47 हज़ार रुपये बिजली का बकाया है. बिजली कनेक्शन कटने से
पूर्व विधायक का पूरा परिवार अंधेरे में है.
सात साल पहले भी काटा गया था कनेक्शन
इससे पहले भी 2018 में बिजली विभाग ने सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के घर
का बिजली कनेक्शन काट दिया था. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर नेताओं
ने बिजली कनेक्शन जोड़ने का काफी दबाव बनाया लेकिन अधिकारी नहीं माने. विद्युत
निगम के अनुसार उस समय पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के घर का बिजली
बिल एक लाख रुपए से अधिक था. कई महीनों से बिजली बिल जमा नहीं किए गए थे. विद्युत
निगम के अधिकारी पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे और कनेक्शन काट दिया.
बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए अधिकारियों पर बनाया दबाव
उस वक्त सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के बिजली कनेक्शन कटने की जानकारी
जैसे ही मिली कि कई नेताओं में अफरा-तफरी मच गई. उन्होंने फिर से बिजली कनेक्शन
जोड़ने के लिए विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाया. चूकि विभाग पर बिजली बकाया
वसूली का आदेश ऊपर से ही था इसलिए अधिकार नेताओं के दबाव में नहीं आए. अधिकारियों
ने कनेक्शन जोड़ने से साफ मना कर दिया. हालांकि बाद में 30 रुपए के पार्ट पेमेंट
देने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कनेक्शन जोड़ा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *