नोएडा पुलिस का मिशन सहयोग, 100 लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशियां, जानिए कैसे चला यह पूरा ऑपरेशन

- Nownoida editor2
- 07 Mar, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए खोए
हुए या फिर चोरी हुए सैकड़ों मोबाइल फोन को बरामद किया है. मोबाइल
मालिकों को पुलिस ने थाना परिसर में बुलाकर मोबाइल फोन वापस लौटाया है. खोए हुए
मोबाइल फोन हाथ में आने के बाद मालिकों के चेहरे मुस्करा उठे. लोगों ने पुलिस को
धन्यवाद कहा.
100 लोगों को लौटाए गए मोबाइल
भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो और बसों में गिरे 100 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया था. नोएडा के सेक्टर फेस टू थाना पुलिस ने 100 मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से खोज कर बरामद किया और फिर उनके मालिकों को सौंप दिया. सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
जानिए पुलिस ने कैसे चलाया यह अभियान
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि नोएडा
पुलिस के द्वारा लगातार मिशन सहयोग चलाया जाता रहा है. पिछले दो सालों में जिन
लोगों के मोबाइल खो गए थे,
उन सभी का डाटा तैयार किया. फिर ये चेक किया गया कि उस फोन को कोई
और इस्तेमाल कर रहा है या नहीं. उस फोन को जो कोई भी इस्तेमाल कर रहा था उससे
बातचीत की गई. आज जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वह फोन चोरी का है. उनसे कागज मांगे
गए. जो लोग मान गए तो ठीक है, नहीं तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन
लिए जाने की बात कही गई.
पुलिस का मिशन सहयोग रहेगा जारी
मिशन सहयोग के तहत जो लोग दूसरे के खोए हुए फोन को इस्तेमाल
कर रहे थे उनसे बातचीत कर फोन को थाना मंगवाया गया. यह अभियान पिछले दो तीन महीने
से चल रहा है. लगभग सौ फोन की रिकवरी हुई है और फिर उन फोन को उनके असली मालिक को
लौटाए गए. सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आगे भी इस तरह का
अभियान चलता रहेगा. लगातार हम लोग मिशन सहयोग चलाते रहेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *