https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा सेक्टर-113 में नकदी व लैपटॉप लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹95 हजार व हथियार बरामद

top-news
नोएडा सेक्टर-113 में हुई नकदी व लैपटॉप लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹95 हजार, लैपटॉप, बाइक और हथियार बरामद।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नकदी और लैपटॉप लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹95,000 नकद, एक लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 नोएडा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है जाहिद अली उर्फ पपला पुत्र निजामुद्दीन अली, निवासी ग्राम सैनी सुनपुरा, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर (उम्र करीब 19 वर्ष), तरुण पुत्र दीपक, निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना मुण्डाली, मेरठ (उम्र करीब 20 वर्ष) पुष्पेंद्र उर्फ भोला पुत्र चंद्रपाल, निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना स्याना, बुलंदशहर (उम्र करीब 18 वर्ष)

अपराध करने का तरीका

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त दोपहिया वाहन पर एक साथ घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जिनके पास नकदी होती थी। रात के समय लोगों को रोककर मारपीट कर नकदी लूट लेते थे, विरोध होने पर तमंचा और चाकू दिखाकर डराते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए घटना के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। लूट की रकम आपस में बांटकर खाने-पीने और पुराने उधार चुकाने में खर्च कर देते थे

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 95,000 नकद, एक लैपटॉप, एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक चोरी की मोटरसाइकिल (मु0अ0सं0-100/2025, थाना बालैनी, बागपत से संबंधित)
बरामद की है।

 पंजीकृत मुकदमा

थाना सेक्टर-113 में अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0-513/2025, धारा 309(4)/324(4)/317(2) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 पुलिस का कहना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *