CM Yogi कल गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं.
- Rishabh Chhabra
- 07 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर यातायातकर्मियों के साथ करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी जारचा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण और जनसभा करेंगे. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी के कार्यक्रम के अनुसार वे शनिवार सुबह 10.15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जिसके बाद सेक्टर-128 जेपी विशटाउन में बने हैलीपेड पर 10.55 बजे पहुंच जाएंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए सेक्टर-132 के सीफी कंपनी पहुंचकर इसका लोकार्पण करेंगे. यहां पर डाटा सेंटर बनाया गया है. इसके बाद अपने तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद एमएक्यू कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां से 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से ग्रेनो के एक्सपो मार्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां पर सीएम योगी पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जहां से सड़क मार्ग के द्वारा शारदा अस्पताल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
इसके बाद मुख्यमंत्री दादरी पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी अवाडा कंपनी का 1.5 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्टरी का उद्घाटन और 5 गीगावाट इंटीग्रेटड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का इकोटेक-16 में भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद जारचा में जनसभा और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







