UP की इस मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक, अगर पढ़ी तो लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, पढ़ें क्या है कारण
रमजान का महीना चल रहा है. हर समय मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रहती है. आलम ये है कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने तक के लिए मुश्किल से जगह मिल पाती है.
- Rishabh Chhabra
- 07 Mar, 2025
रमजान का महीना चल रहा है. हर समय मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रहती है. आलम ये है कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने तक के लिए मुश्किल से जगह मिल पाती है. मगर फर्रुखाबाद में एक ऐसी मस्जिद है. जहां पर इस बार रमजान के महीने में नमाज नहीं की जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद से जुड़े लोगों को जानकारी भी दे दी. वहीं नमाज ना किए जाने की जो वजह जिला प्रशासन ने बताई वो काफी हैरान कर देने वाली है. दरअसल ये मस्जिद जिले के एमआईसी इंटर कॉलेज परिसर में मौजूद है. फिलहाल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने रमजान में यहां आने पर पाबंदी लगा दी है. जिसके बाद मस्जिद से जुड़े लोगों की ओर से जिला प्रशासन से कोई बीच का हल निकालने की मांग की गई है.
कैंपस में अनाधिकृत प्रवेश पर लगी रोक
इसके कारण राज्य भर के परीक्षा केंद्रों में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं इस मस्जिद की बात करें तो ये मस्जिद फर्रुखाबाद के एमआईसी इंटर कॉलेज परिसर में बनी हुई है और इसी कॉलेज में परीक्षा के लिए स्ट्रांगरूम बनाया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका के चलते इस कैंपस में अनाधिकृत प्रवेश रोक दिया है. इसके कारण किसी को मस्जिद तक जाने की भी अनुमति नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के आदेश पर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने पिछले दिनों इस मस्जिद से जुड़े लोगों को मौखिक तौर पर इस बात से अवगत करा दिया था.
डीएम से मुस्लिम समाज के लोगों ने की मुलाकात
इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने साफ तौर पर पहले ही बता दिया था, कि परीक्षाएं जारी रहने तक इस मस्जिद में नमाज नहीं होगी. जिसके बाद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इसमें मुस्लिम समाज ने डीएम से आग्रह किया कि नमाज के दौरान केवल रात में नमाज पढ़ने की अनुमति मिल जाए. इसके लिए मुस्लिम समाज की ओर से भरोसा दिया गया है कि केवल 21 नमाजी ही इसमें शामिल होंगे. हालांकि डीएम ने उनके आग्रह पत्र को विचार के लिए रखा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







