https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बेटे ने माता-पिता की हत्या कर शव नदी में फेंका, प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था विवाद

top-news
बेटी ने माता-पिता और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसकी जांच में हुआ खुलासा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Jaunpur: जौनपुर जिले के जफराबाद में कलयुगी बेटे ने सम्पत्ति के लालच और पारिवारिक विवाद के चलते अपने माता-पिता की घर में रखे सिलबट्टे से वार कर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद दोनों शवों को बोरे में भरकर कार से नदी किनारे ले गया और पानी में फेंक दिया। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब बेटी ने अपने मां और बाप की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक के आधार पर बेटे अंबेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कबूल कर लिया।

कोलकत्ता में परिवार के साथ रहता है बेटा 
बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी श्यामबहादुर को तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है। अम्बेश कुमार दूसरे नम्बर का बेटा है। बताया जाता है कि अम्बेश कुमार कोलकाता रहता था। वह वहां पर उसने लव मैरेज कर लिया था। कोलकत्ता में ही पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। तीन महीने पहले वह अकेला घर आ गया था। अंबेश अपने पिता श्यामबहादुर से पैसे को लेकर आये दिन विवाद करने लगा। उसके द्वारा किये इस व्यवहार के बाद उसके पिता उससे काफी नाराज रहने लगे।

8 दिसंबर को की थी हत्या
इस दौरान अम्बेश को लगा कि  उसके पिता उसकी बहनों को भी प्रॉपर्टी में हिस्सा देना चाहते है। वह पिता से पैसा लेना चाहता था। पिता ने पैसा देने से मना किया। इससे आक्रोशित पुत्र ने 8 दिसंबर को पिता श्यामबहादुर (65) तथा  मां बबिता देवी (63)  की हत्या कर बोरे में भर कर गोमती नदी में ले जाकर फेंक दिया। 8 दिसम्बर को पिता का फोन नही लगने पर बड़ी बेटी वंदना ने भाई को फोन किया तो पता चला कि वह भी लापता है। 13 दिसम्बर को उसकी बहन ने थाने में मा बाप तथा भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों को तलाशना शुरू किया। पुलिस ने अम्बेश को बरामद कर उससे पूछताछ में घटना का खुलासा किया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अम्बेश कुमार ने पूछताछ में  बताया कि लाशों को वह गोमती नदी में बेलाव घाट पुल पर से ले जाकर फेंक दिया।
रेलवे में लोकोपायलट थे पिता
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक श्यामबहादुर रेलवे में लोको पायलट थे। रिटायर होने के बाद पत्नी और बेटियों के साथ घर रहते थे। बेटा अंबेश लव मैरेज कर कोलकत्ता में रहता था. अंबेश के भी दो बच्चे हैं। कुछ दिनों से वह कलकत्ता से घर आया था। अंबेश को शक था कि उसके माता-पिता कहीं जमीन जायदाद बहनों को न दे दें। इसी को लेकर विवाद चलता रहता था। इसी दौरान बीते 8 दिसम्बर को बेटे और पिता में कहासुनी के दौरान अंबेश ने पिता के खलबट्टे से सर पर हमला घायल कर दिया। बीच बचाव करने गई मां के ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान दोनों जमीन पर कुछ देर तड़पने के बाद मौत हो गई।
बेटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट तो हुआ खुलासा
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि 13 दिसम्बर को वंदना नाम की एक महिला थाने में और अपने पिता श्यामबहादुर और बबीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता और मां बीते 8 दिसम्बर से लापता है। उनको खोजने निकला 12 दिसम्बर से भाई अंबेश का भी पता नहीं चल रहा है। इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया। घटना के खुलासे के लिए पूरी रात पुलिस ने नदी के घाटों पर शव को खोजने का प्रयाय किया लेकिन अभी तक दोनों शव बरामद नहीं हुए। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए जब बेटे अंबेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बीते 8 दिसम्बर को अंबेश का पारिवारिक विवाद और रुपयों को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान उसने घर में रखे खलबट्टे से हमला कर मौत की नींद सुला दिया। फिर शव को बेलाव घाट के समीप गोमती नदी में कार से ले जाकर शव को फेंक दिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *