https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर की छापेमारी, इतने नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए

top-news
ग्रेटर नोएडा में खाद्य विभाग की टीम ने होली केत्योहार के मद्देनजर सघन छापेमारी की गई।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में खाद्य विभाग की टीम ने होली के त्योहार में शुद्ध खाद्य पदार्थों उपलब्ध कराने के लिए सघन छापेमारी की गई। आम जनमानस को  सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त ( खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्रा और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में सघन छापामार अभियान चलाया गया।

फूड स्टोर्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सेक्टर 25 नोएडा के गुरमीत सुपर फूड स्टोर से नमकीन का 1 नमूना लिया गया। इसी टीम द्वारा जी -37 सेक्टर 63 नोएडा के फर्मीजिन एग्रो साइंस प्राइवेट लिमिटेड की नमकीन निर्माणशाला से 1 नमकीन व 1  बूंदी का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा हेमिस्फेयर रॉयल गोल्फ प्लाजा सोसाइटी ग्रेटर नोएडा के मॉडर्न बास्केट स्टोर से मिर्च पाउडर का 1 नमूना और एच्छर के क्रेजी स्वीट्स से  गुझिया का 1 नमूना एवं लक्ष्मी डेयरी से पनीर का 1 नमूना लिया गया। 

11 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह और अमर बहादुर की टीम द्वारा यशपाल गढ़ी गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जैन शुद्ध  फ्लेवर स्टोर के यहां से सरसों के तेल का 01 नमूना लेकर शेष 25 किग्रा सरसों का तेल सीज किया गया और 1 घी एवं 1 बेसन का नमूना भी लिया गया। इसी टीम द्वारा छिपयाना बुजुर्ग स्थित बीकानेर स्वीट्स से 1 कलाकंद और 1 मिल्क केक का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 11  नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त ( खाद्य) गौतमबुद्धनगर सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *