https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CM योगी का गौतमबुद्ध नगर दौरा आज; दादरी में महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी मूर्ति का करेंगे अनावरण, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

top-news
उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर के एनटीपीसी टाउनशिप गेट पर लगी सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की मूर्ति
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी बल में पुलिस बल को तैनात किया है। CM योगी आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एनटीपीसी दादरी टाउनशिप गेट पर लगी महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी मूर्ति का सीएम योगी अनावरण करेंगे।  इसके साथ ही एनटीपीसी टाउनशिप में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  CM योगी को देखने के लिए आसपास के लोग उत्साहित हैं।  इसके अलावा दादरी के कोट गांव में लगी आवडा के सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी सीएम योगी शिलान्यास करेंगे 
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुबद्ध नगर जिले के लिए करीब 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएम के दौरे को लेकर यातायातकर्मियों के साथ करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। 

कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक 
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद सेक्टर-128 जेपी विशटाउन में बने हैलीपेड पर 10.55 बजे पहुंच जाएंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए सेक्टर-132 के सीफी कंपनी पहुंचेगे और डाटा सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। एमएक्यू कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां से 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शारदा अस्पताल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे
इसके बाद मुख्यमंत्री दादरी पहुंचेंगे, जहां पर अवाडा कंपनी का 1.5 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्टरी का उद्घाटन और 5 गीगावाट इंटीग्रेटड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का इकोटेक-16 में भूमि पूजन करेंगे। जारचा में जनसभा और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *