https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अंसल ग्रुप के पास रजिस्ट्री नहीं फिर भी बेच दी जमीन, रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने दर्ज कराई FIR

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद असल के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज हो रही हैं। इसी बीच लखनऊ के हजरतगंज थाने में अंसल के खिलाफ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बेटे ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
3.21 करोड़ रुपये दिए लेकिन जमीन नहीं मिली
महानगर के सेक्टर में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बेटे वयोम वार्ष्णेय दिव्यांश इंफ्रा डेवलपर नाम से एक कंपनी चलाते हैं। 2022 में इन्होंने असल की शिवांश इंफ्रा से एक जमीन खरीदने का एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट के बदले 23 दिसंबर 2022 को 3.21 करोड रुपये दिए। एग्रीमेंट के आधार पर असल को जमीन हैंडोवर करनी थी। लेकिन बाद में यह पता चला कि जिस जमीन को लेकर असल ने एग्रीमेंट किया है, उस जमीन की रजिस्ट्री असल के पास है ही नहीं। तीन साल तक मामला ऐसे ही लटका रहा। 
अंसल के खिलाफ लखनऊ में दूसरी एफआईआर दर्ज
अब जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद असल के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है तो फिर दिव्यांश इंफ्रा डेवलपर की ओर से असंल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। लखनऊ में अंसल के खिलाफ दूसरी एफआईआर है। इससे पहले गोमती नगर थाने पर असंल के डायरेक्टर सहित आला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दूसरी एफआईआर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है। सिर्फ लखनऊ ही  नहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी अंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है। इससे पहले गाजियाबाद में असल के डायरेक्टर सहित कर्मचारियों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *