सीएम योगी ने नोएडा वासियों को दी कई सौगातें, टेक्नोलॉजी, आधात्यम, सेवा का बेहतरीन समावेश, जानिए सीएम ने क्या-क्या कहा
- Sajid Ali
- 08 Mar, 2025
Noida: शुक्रवार को सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर दौरे के दौरान चार आईटी
कंपनियों का लोकार्पण किया और भूमि पूजन किया. ग्रेटर नोएडा में शारदा केयर हेल्थ सिटी
हॉस्पिटल का भी उन्होंने उद्घाटन किया. ग्रेटर नोएडा के विद्युत नगर NTPC में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा
प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अपने संबोधन में योगी ने
कहा कि आपने देखा होगा, सरकार थोड़ी भी सुविधा करवा दे तो कैसे
पूरी दुनिया टूट पड़ती
है.
महाकुंभ से सभी खुश होकर गए
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु देश और दुनिया से पहुंचे. सीएम योगी ने कहा कि हमने जितने श्रद्धालुओं के आने का सोचा था, उससे कहीं अधिक तीन से चार गुणा ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचे. महाकुंभ में पार्किंगों में जगह कम पड़ गई, ऐसे में लोगों को 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा, लेकिन जिसने भी संगम में डुबकी लगाई, वह खुश होकर गया.
महाकुंभ में एक भी आपराधिक घटना नहीं
उन्होंने कहा कि 66 करोड़ तीस लाख लोग कुंभ में आए. एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई, एक भी लूटपाट की घटना नहीं हुई, एक भी अपहरण की घटना नहीं, एक भी कोई ऐसा घटना नहीं, जिसके बारे में देश और दुनिया से आने वाले लोगों को लगता होगा कि उत्तर प्रदेश में अपराध है. हर व्यक्ति जो कुंभ में आया, महाकुंभ के आयोजन में भागीदार बना. वो कह रहा इतना अच्छा उत्तर प्रदेश और इसलिए भगवान राम ने यहां जन्म लिया, भगवान कृष्ण ने यहां जन्म लिया, मां गंगा, यमुना और सरस्वती यहां हैं. जहां पर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती, भगवान राम, भगवान कृष्ण का आशीर्वाद होगा वहां से मां लक्ष्मी कहां अलग हो सकती है.
शारदा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
शनिवार को सीएम योगी ने शारदा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. योही ने कहा कि मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ शारदा यूनिवर्सिटी के पास अब 1800 बेड के हॉस्पिटल की सुविधा हो चुकी है. आज सीएम योगी ने 600 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन किया, जबकि पहले से यहां पर 1200 बेड था ही.
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में सीएम योगी का
कार्यक्रम हुआ. जहां पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस
मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप समर्पण के सबसे बड़े
प्रतीक हैं. देश और समाज के लिए महाराणा प्रताप ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया.
भारत के स्वाभिमान को महाराणा ने कभी झुकने नहीं दिया.
अकबर और औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकतेनायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, औरंगजेब नायक नहीं हो सकता... pic.twitter.com/NVtVUHM4ej
सीएम योगी ने कहा कि अकबर या औरंगजेब की मानसिकता कभी ठीक नहीं थी, उन्होंने सिर्फ़ और सिर्फ़ हिंदुओं को काटा
है. स्वतंत्र भारत में राष्ट्र नायकों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए, जो सम्मान नहीं दे सकते, उनके विशेष उपचार की आज
जरूरत है. सीएम योगी ने कहा कि नायक महाराणा प्रताप और नायक शिवाजी महाराज हैं,
अकबर और औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकते. महाराणा प्रताप तो नायक तो
हैं ही, चेतक भी स्वामिभक्त का नया उदाहरण पेश करके गया.
1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर की जनता को 1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और
शिलान्यास किया. दुनिया आज डेटा की लड़ाई लड़ रही है, उसका
आज नोएडा में आगाज हो चुका है. उन्होंने कहा कि यूपी अप किसी भी फील्ड में नहीं
पड़ेगा. पहले निवेशक निवेश करने के लिए पैसा देता था, आज
निवेश के बदले सरकार इंसेंटिव दे रही है. देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गौतम बुद्ध
नगर में बनने जा रहा है, फ़िल्में अब इसी ज़िले में बनेगी.
उद्योगपतियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंसेंटिव सौंपे. औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर भी इस मौके पर मौजूद रहे.
इन आईटी कंपनियों का लोकार्पणजनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रनायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/L1otm7vU5m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
सीएम योगी ने नोएडा में सीफी कंपनी के डेटा सेंटर का भी आज लोकार्पण किया.
कंपनी करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी और 700 लोगों को रोजगार भी देगी.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमिपूजन में भी सीएम योगी शामिल हुए. सेक्टर 145 में
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए भूमिपूजन किया गया. कंपनी करीब 2 हजार करोड़ निवेश
करेगी और 3 हजार लोगों को रोजगार देगी.
एमएक्यू (MAQ) सॉफ्टवेयर
कंपनी का शुभारंभ भी आज हुआ. सीएम योगी ने सेक्टर 145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी
की शुरुआत की. यह कंपनी करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और दो हजार के अधिक
लोगों को रोजगार भी देगी. सीएम योगी सेक्टर 16 में अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में
भी शामिल हुए. इस कंपनी का भी लोकार्पण हुआ. इससे भी पांच हजार लोगों को रोजगार
मिलेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







