CM Yogi ने दादरी में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, जनता को दी इतने करोड़ की सौगात
                                                                                                                        
                                
                            - Rishabh Chhabra
 - 08 Mar, 2025
 
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे. जहां उन्होंने दादरी में धरती के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर को बड़ी सौगात दी. सीएम योगी ने ₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 
14 कंपनियों को मिली 617 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि  
वहीं इस दौरान प्रदेश की औद्योगिक नीति के तहत 14 कंपनियों को 617 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. इसके जरिए  हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सीएम योगी ने जिले को एक राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, आईटीआई और स्टेडियम की सौगात दी. 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की महिलाओं को दी शुभकामनाएं
वहीं सीएम ने कहा कि जल्द ही यहां पर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. किसानों के लिए सर्किल रेट में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी. अब गौतमबुद्ध नगर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है. जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है और फिल्म सिटी तैयार हो रही है. बड़े-बड़े निवेशक अब यहां पर आ रहे हैं. जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं स्वावलंबी होंगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए सरकार मिशन शक्ति अभियान की मदद से लगातार काम कर रही है. 
हल्दीघाटी की मिट्टी आज भी तीर्थस्थल की तरह पूजी जाती
इस मौके पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के सच्चे नायक महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह हैं. औरंगजेब हो या फिर अकबर इन लोगों की मानसिकता हमेशा हिंदुओं के लिए एक जैसी ही रही है. हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. आज भी हल्दीघाटी की मिट्टी तीर्थस्थल की तरह पूजी जाती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




