Noida में 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने दिखाई सूझबूझ, गर्भवती महिला का एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव, जानें पूरा मामला
- Rishabh Chhabra
- 08 Mar, 2025
नोएडा में 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने शुक्रवार गर्भवती को पीड़ा होने पर सुझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी एंबुलेंस कर्मचारी सुरक्षित प्रसव करा चुके हैं।
एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव
बताया जा रहा है कि ग्राम गेझा निवासी दीपक ने पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा होने पर रात 11 :33 पर बजे 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। काजल को अस्पताल लेकर जाने के दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ गई। गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी सुनील और पायलट प्रेम शंकर यादव ने उपलब्ध किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। बेटा हुआ है और महिला दोनों सुरक्षित हैं।
एंबुलेंस कर्मचारी की सुझबूझ से हुआ संभव- पेशेंट अटेंडर
वहीं मरीज के अटेंडर ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी की सुझबूझ से यह संभव हो पाया है। यह हमारा पहला बच्चा है। एंबुलेंस टीम को धन्यवाद दिया और जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह और जितेंद्र, प्रोग्राम मैनेजर संजय त्यागी जी का कहना है कि हमारे एंबुलेंस कर्मचारी इसी तरीके से अच्छा काम करते रहें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







