रेकी कर बंद घरों में करते थे चोरी, गिरोह के तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 20 लाख के जेवर और लाइसेंसी पिस्टल बरामद
- Shiv Kumar
- 09 Mar, 2025
Noida: बंद घरों में रेकी का चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों से फेस थ्री थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जबकि एक को पुलिस ने भागते हुए दबोच लिया है। घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। इन प 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। शातिर बदमाशों के 20 लाख रुपए के आभूषण और 29 हजार रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल और अवैध तमंचा व चाकू बरामद में मिले हैं।
एक बाइक पर सवार थे तीन बदमाश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस द्वारा गढी गोल चक्कर पर देर रात चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनको पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। बाइक सवार पर्थला ब्रिज की ओर भागते हुये ग्रीन बेल्ट में घुस गये। पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया। बाइक सवार अपने को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनकी पहचान. विक्रम (28), मोनू (32) के रूप में हुई है। जबकि कॉम्बिंग के दौरान विशाल उर्फ लंगडा (22 ) के रूप में हुई है।
गढ़ी चौखंडी से चोरी आभूषण और कैश बरामद
डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल लाईसेन्सी .32 बोर, 4 जिंदा कारतूस .32 बोर, तीन खोखा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर मय, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, एक चाकू और बाइक बराममद हुई है। डीसीपी ने बताया कि विक्रम, मोनू पुत्र अमर सिंह अस्पताल भेजा गया है। इनके पास से चोरी किए गये एक पिस्टल लाइसेन्सी, दो के हार, दो सोने की चेन, दो कंगन, 1 नथ, 1 मांग टीका 6 अंगूठी, 04 जोडे कान, एक पेण्डल और 29000 रूपये बरामद हुए है। बरामद ज्वैलरी की कीमत करीब 20 लाख रूपये है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद सामान आरोपियों ने 2 मार्च को गढी चौखण्डी में बन्द घर में से चोरी किया था। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







