नोएडा में हार्टफुल होली महोत्सव; ध्यान लगाने के बाद ढोलक की थाप पर थिरके लोग, फूलों की खेली होली

- Nownoida editor1
- 10 Mar, 2025
Noda: श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर सेक्टर 167 छपरौली खादर में "हार्टफुल होली" महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह एक आध्यात्मिक और आनंदमय उत्सव था, जिसकी शुरुआत योग, प्राणाहुति-आधारित रिलैक्सेशन और ध्यान सत्र से हुई। सुबह 8:30 बजे से ही ध्यान कक्ष में लोग एकत्र होने लगे, और 9:00 बजे सामूहिक ध्यान सत्र संपन्न हुआ। इसके बाद पूरे आश्रम का वातावरण प्रेम, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। फूलों की होली खेली गई, जिसमें बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी ने भाग लिया। गीत, नृत्य और ढोलक की थाप पर थिरकते प्रतिभागी प्रेम में आकंठ डूबे नजर आए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कार्यक्रम को सराहा
इस विशेष आयोजन में बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में प्रेम, सद्भाव और मानसिक संतुलन बना रहता है। इस आयोजन में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया। क्वांटम हीलिंग और पोलारिटी सेशन के स्टॉल लगाए गए, जो हार्टफुलनेस संस्थान के स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता से जुड़े पहलुओं का अभिन्न हिस्सा हैं।
350 लोगों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए स्वास्थ्य
व दैनिक उपयोग की वस्तुओं, हस्तकला, खेलों और स्वादिष्ट भोजन के कई स्टॉल भी लगाए
गए। लगभग 350 प्रतिभागियों ने इस
आध्यात्मिक और आनंदमय आयोजन में भाग लिया। महोत्सव में शामिल लोगों दिव्यता, प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। यह सादगी, सौहार्द और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण एक अनूठा
रंगोत्सव था, जो लोगों के दिलों को
जोड़ने वाला साबित हुआ।
होली महोत्सव का सिलसिला जारी
बता दें कि होली 14 फरवरी को मनाई जाएगी। लेकिन इससे पहले ही जगह-जगह होली को लेकर आयोजन शुरू हो गए हैं। कान्हा की नगरी में तो वसंत पंचमी से होली की शुरुआत हो चुकी है। यहां भिन्न-भिन्न प्रकार की होलियां खेली जा रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *