नोएडा में दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, ब्लूटूथ डिवाइस से RPF परीक्षा में कर रहे थे नकल, इतने में हुआ था डील फाइनल

- Nownoida editor2
- 10 Mar, 2025
Noida: आरपीएफ परीक्षा में नकल कर रहे और करा रहे नटवरलाल को पुलिस
ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ब्लूटूथ डिवाइस
भी बरामद किया गया है. एडवांस में 50 हजार रुपए देकर आरोपी परीक्षा में अवैध तरीके से नकल को
अंजाम दे रहा था. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.
आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में हुई गिरफ्तार
आरोपी आजाद आरपीएफ की परीक्षा देने सेक्टर 62 आया था. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा हॉस में
नकल कर रहा था. शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने जांच की जिसके बाद उसे ब्लूटूथ डिवाइस
के साथ मौके से पकड़ा गया. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि 2 मार्च से 18 मार्च तक नोएडा में सेक्टर- 62 के
आईडीजेड-2 में आरपीएफ
कांस्टेबल की लिखित परीक्षा हो रही है. 7 को परीक्षा सेंटर पर आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा हो
रही थी, इस दौरान
परीक्षार्थी आजाद फ्लोर 5 लैब नं0 ए-5 में परीक्षा दे रहा था.
बेंच के नीचे लगाया था ब्लूटूथ डिवाइस
आजाद अपनी बेंच के नीचे एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर अपने कान में एक
ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर अन्य व्यक्ति से बातचीत कर प्रश्न पत्र के उत्तर हल कर रहा
था, जिसको कक्ष
निरीक्षक छत्रपाल ने पकड़ा. परीक्षा केंद्र के स्टाफ वीके शर्मा, आदित्य चौधरी और आशीष रस्तोगी को मौके पर
बुलाकर तलाशी ली गयी तो परीक्षार्थी आजाद के कान में लगी डिवाइस और बेंच के नीचे
लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लेकर परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया.
गैंग के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी
परीक्षार्थी आजाद से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरे भाई असलम ने राहुल
और पंकज से आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास कराने हेतु बात की तो दोनों
ने किसी सुमित के बारे में कहा जिसकी जान पहचान के अर्जुन नाम का व्यक्ति नकल
कराने का काम करता है. आजाद ने बताया कि चार लाख में बात तय हुई, जिसके लिए एडवांस के रूप में 50 हजार रुपए
दिए गए. अर्जुन ने ही आजाद को नकल में मदद करने वाली ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराई
थी. आजाद के यह पता नहीं था कि प्रश्नों का उत्तर कौन दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने
आजाद और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश
जारी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *