https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

WTC बिल्डर से पीड़ितों ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार, भूटानी ग्रुप ने जगाई उम्मीद, कई खरीदारों ने भरे फॉर्म

top-news
WTC बिल्डर से पीड़ितों ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार, भूटानी ग्रुप ने जगाई उम्मीद, कई खरीदारों ने भरे फॉर्म
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा मीडिया क्लब में WTC बिल्डर से पीड़ित बायर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बायर्स ने WTC बिल्डर पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कहा लाखों रुपए लेकर आज तक ऑफिस नहीं मिला. ऑफिस के नाम पर WTC बिल्डर ने बायर्स से करोड़ों रुपए लिए.  

सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

सेक्टर 132 में बायर्स को प्रोजेक्ट दिखाया गया था. प्रोजेक्ट के नाम पर बायर्स से करोड़ों रुपए वसूले. इन लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. WTC बिल्डर ने बायर्स से भूटानी में शिफ्ट करने का वादा किया था. बायर्स ने WTC बिल्डर से अपने पैसे की वापस करने की मांग की है.  

भूटानी ग्रुप के लिए भरा फॉर्म

कुछ बायर्स ने कहा कि भूटानी में जाने से हमारा ऑफिस मिल सकता है. भूटानी ग्रुप पर कुछ बायर्स ने विश्वास जताते हुए कहा उम्मीद की किरण जगी है. WTC बिल्डर ने बायर्स को भूटानी से ऑफिस दिलवाने का वादा किया है. कई बायर्स ने भूटानी के लिए फार्म भरा है, उनका कहना है कि उनके समस्या का समाधान हो सकता है. नोएडा के सेक्टर 29 के नोएडा मीडिया क्लब में बायर्स ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

2018 से अब तक लगा चुकी है 25 लाख

राजश्री गुप्ता ने कहा कि मैने अपना पैसा नोएडा सीबीडी 132 प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था, मैंने 2018 में इन्वेस्ट किया था. मुझे कहा गया था कि 2021 तक आपको पोजेशन दे दिया जाएगा. लेकिन 2021 तक कुछ नहीं हुआ उस समय कोविड के नाम पर भी मुझसे पांच लाख रुपए झटक लिए गए. उस समय मुझे कहा जाता था कि अगर आप पैसा नहीं देंगी तो आपकी यूनिट कैंसिल हो जाएगी. मैंने उनको अभी तक कुल मिलाकर 25 लाख रुपए दे दिया है. लेकिन आज तक मुझे कुछ भी नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 तक मुझे मेरा प्रोजेक्ट मिल जाना चाहिए था. तब नहीं मिला फिर नया डेट अगस्त 2024 दिया गया वो भी खत्म हो गई. उसके बार में रेड़ा में अपना केस फाइल किया. उसकी एक सुनवाई हो चुकी है, दूसरी सुनवाई मई महीने में है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *