मेरठ में नरसंहार; पति-पत्नी सहित 5 लोगों की गला रेत कर हत्या, 3 बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले
- Shiv Kumar
- 10 Jan, 2025
पश्चिमी यूपी के मेरठ में सामूहिक नरसंहार का मामला सामने आया है। लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पति-पत्नी और 3 बच्चों की लाशें घर के अंदर ही मिली हैं। हत्या करने के बाद हत्यारे घर के बाहर से ताला लगा गए थे। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों की लाशें बोरी में बांधकर रखी
जानकारी के मुताबिक मोहसिन का परिवार सोहेल गार्डन में 2 महीने पहले ही रहने आया था। गुरुवार देर रात मोहसिन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष) अदीबा (1 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। तीनों बच्चों की हत्या के बाद लाशें बोरी में बांधकर बेड बॉक्स में रखा था।
भाई घर पहुंचा तो हत्या का पता चला
सामूहिक नरसंहार का खुलासा तब हुआ जब मोहसिन का भाई सलीम गुरुवार की शाम घर पहुंचा। भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से बात करने के बाद पता चला कि बुधवार से ही कोई दिखाई नहीं दिया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। जमीन पर मोहसिन और आसमा की लाश पड़ी थी। बेड के बॉक्स में तीनों बच्चों की लाशें मिली और सामान बिखरा हुआ था।
करीबी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात में किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुहैल गार्डन में 5 लोगों का शव बरामद हुआ है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







