Noida पहुंचे विदेशियों को भाया जेवर, योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को सराहा, कही ये बड़ी बात
दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भ्रमण किया।
- Rishabh Chhabra
- 10 Mar, 2025
दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भ्रमण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मॉडल की भी सराहना की, और कहा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। निवेशकों को उत्तर प्रदेश पसंद आ रहा है।"
CM योगी के नेतृत्व में प्रदेश की तरक्की से विदेशी भी प्रभावित
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की अभूतपूर्व तरक्की से विदेशी भी प्रभावित हैं। आने वाले समय में प्रदेश के विकास में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विशेष योगदान होगा।"
जेवर विधायक ने किसानों संग की पंचायत
इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम पारसौल में आयोजित विभिन्न ग्रामों के किसानों की एक पंचायत में पहुंचे, जहां यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे। किसानों ने अपनी पुरानी बनी आबादियों को छोड़े जाने और मुआवजा संबंधी प्रकरणों में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से विस्तृत चर्चा की।
"यूपी सरकार आपके साथ, नहीं होगी कोई हक़तलफ़ी"
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ है। आपके साथ कोई हक़तलफ़ी नहीं होगी। आज प्रदेश के विकास में किसानों का अहम योगदान है। जेवर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।"
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
दक्षिण कोरिया के इस प्रतिनिधिमंडल में यंग क्वान किम, ह्योन ली, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे और उपजिलाधिकारी विवेक भदौरिया, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर और कोतवाली प्रभारी जेवर संजय सिंह भी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







