Noida में खाद्य विभाग का छापामार अभियान तेज, जेवर टोल प्लाजा पर भी की गई चेकिंग, इतने किलो घी किया सीज

- Rishabh Chhabra
- 10 Mar, 2025
नोएडा में खाद्य विभाग की नकली घी और खोये को लेकर छापामार अभियान सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। ये अभियान होली पर्व के मद्देनजर आम जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया। सहायक आयुक्त ( खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में सघन छापामार अभियान चलाया गया।
28 किलो घी किया गया सीज
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सेक्टर 22 नोएडा के बीकानेर स्वीट्स से बर्फी का 1 नमूना लिया गया और सेक्टर 63 छिजारसी नोएडा के गुप्ता किरण स्टोर से सरसों के तेल का एक नमूना और घी का एक नमूना लेकर अवशेष 28 Kg घी सीज किया गया।
ब्लिंकिट स्टोर से काजू का 1 नमूना लिया गया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा बीटा 2 ग्रेटर नोएडा के ब्लिंकिट स्टोर से काजू का 1 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह और अमर बहादुर की टीम द्वारा सेक्टर 75 गोल्ड सिटी नोएडा के राधे नमकीन एंड ड्राई फ्रूट्स से नमकीन का 1 नमूना, कचोरी का 1 नमूना, गुजिया का 1 नमूना हुआ कॉर्नफ्लेक्स का 1 नमूना लिया गया।
यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर भी हुई छापेमारी
इसी छापामार अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य मेरठ मंडल मेरठ बी के वर्मा एवं सहायक आयुक्त खाद्य -2 सर्वेश मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा 9 मार्च 2025 को देर रात से यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया गया जो कि 10 मार्च 2025 की सुबह तक जारी रहा। चेकिंग के दौरान जनपद अलीगढ़ एवं मथुरा से गाड़ियों के माध्यम से सप्लाई हेतु ले जा रहे हैं वाहनों को रोक कर पनीर के 6 नमूने एवं खोया के 4 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता, विजय बहादुर पटेल एवं श्रीमती विनीता यादव शामिल रहीं। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त ( खाद्य ) गौतमबुद्धनगर सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *